बलदेव का लाल हुआ शहीद

बदमाशों की गोली से आरक्षी की मौत, गांव में मातम
-बलदेव के गांव अकोस चैरम्बा के भेद जीत की उरई में थी तैनाती

मथुरा। उरई में तैनात मथुरा के बलदेव क्षेत्र के गांव अकोस चौरबम्बा निवासी सिपाही की रात के समय गोली मार कर हत्या कर दी गई। रात में ही मृतक सिपाही के परिजनों को घटना की सूचना मिल गई थी। 45 वर्षीय भेदजीत सिंह पहले सेना में थे। रिटायर्ड होने के बाद वह पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती हो गये थे। वर्तमान में उनकी तैनाती उरई की हाईवे चौकी पर थी। घटना मंगलवार की रात लगभग डेढ़ बजे तब हुई जब ड्यूटी पर तैनात सिपाही पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया। परिजन सिपाही का पार्थिव शरीर लेने के लिए उरई के लिए रवाना हो गए थे। देर शाम तक ग्रामीण शव के गांव पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। परिजनों को बताया गया कि मंगलवार की रात को 45 वर्षीय भेद जीत सिंह ड्यूटी पर थे। इसी बीच आ रही एक मोटरसाइकिल पर उन्होंने टार्च लगा दी। मोटरसाइकिल पर बैठे युवकों ने टार्च की रोशनी में सिपाही पर गोली चला दी। गोली लगने से वह घायल हो गए। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती सिपाही भेद जीत सिंह की मौत हो चुकी थी। भेद जीत सिंह के पार्थिव शरीर को गांव लाया गया जहां राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को सलामी दी गई उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई मथुरा एसएसपी शैलेश पांडे भी शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे और परिवार को भरोसा दिलाया कि शहीद को न्याय जरूर मिलेगा.

Latest Articles