पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक धनराशि का हो चुका है भुगतान
परिवार नियोजन कार्यक्रमों के सभी सूचकांकों में आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान बढ़ा
कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट
एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर 09 मई 2023
परिवार नियोजन कार्यक्रमों में जिले की आशा कार्यकर्ता बेहतर योगदान दे रही है। यही वजह है कि विभिन्न सूचकांकों में उनका भुगतान बढ़ा है। परिवार नियोजन कार्यक्रमों में आशा कार्यकर्ताओं को जहां वर्ष 2021-22 में करीब 43.21 लाख का भुगतान किया गया, वहीं वर्ष 2022-23 में करीब 66.06 लाख का भुगतान किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सुरेश पटारिया ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन के लिए स्वयंसेवी संस्था उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट ( यूपीटीएसयू) के सहयोग से अगस्त 2022 में आशा कार्यकर्ताओं का क्षमता वर्धन किया गया। आशा बुकलेट तैयार कर उसके फीडिंग के बारे में जानकारी दी गयी। बीसीपीएम एमआईएस की फीडिंग से उनके कार्यों का मूल्यांकन किया गया। जिस आशा कार्यकर्ता के कार्यों की प्रगति अच्छी नहीं थी, उन्हें चयनित किया गया। ऐसी आशा कार्यकर्ता के क्षमता वर्धन के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। गत वर्ष ( 2020-21) की तुलना में इस वर्ष ( 2022-23) में 23 लाख रुपये का अधिक भुगतान किया गया। इस उपलब्धि में यूपीटीएसयू का भी विशेष योगदान है।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डाॅ. संजय गुप्ता ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं का योगदान बढ़ाने के लिए उन्हें आशा वाउचर के सम्बंध में प्रशिक्षित किया गया। सभी सूचकांकों पर निर्धारित इंसेंटिव के बारे में जानकारी दी गयी। इसके बाद से आशा कार्यकर्ताओं ने बेहतर योगदान देना शुरू किया तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष (2022-23) में डेढ़ गुना काम ज्यादा हुआ है। आशा कार्यकर्ता परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत कुल 13 मदों में इंसेंटिव मिलता हैं।
परिवार नियोजन में बढ़ाया योगदान
तमकूही सीएचसी से जुड़ी आशा कार्यकर्ता रमिता कुशवाहा ने बताया कि आशा बाउचर के प्रशिक्षण के बाद परिवार नियोजन कार्यक्रम एवं सामग्री प्रबंधक संजीव जायसवाल व यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ शशांक दुबे जी आए। दोनों लोगों ने परिवार नियोजन कार्यक्रम एवं इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं को मिलने वाले इनसेंटिव के बारे में विस्तार से बताया तथा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
रमिता का कहना है कि इस संवेदीकरण का परिणाम रहा कि उनके द्वारा वर्ष 2022-23 में तीन पुरुष नसबंदी, एक पीपीआईयूसीडी, एक को त्रैमासिक इंजेक्शन अंतरा तथा एक महिला को नसबंदी की सेवा दिलवाई। तीन पुरुष नसबंदी कराने पर 1200 रूपये का इंसेंटिव मिल चुका है।
तमकूही क्षेत्र की रहने वाली सुनीता देवी( 35) ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं। अब उन्हें बच्चे नहीं चाहिए। परिवार नियोजन के लिए स्थायी सेवा नसबंदी अपनाना चाहती हैं। अभी तीसरे बच्चे की उम्र करीब सवा माह की ही है। नवम्बर 23 माह में नसबंदी कराने का इरादा है। तब तक गर्भ न ठहरे इससे बचने के लिए उन्होंने प्रसव पश्चात कापर टी लगवाया है।
आशा को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि
-लाभार्थियों को प्रेरित कर त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर प्रति डोज-100 रुपये
-प्रसव पश्चात कापर-टी की सेवा दिलवाने पर -150 रुपये
-गर्भ समापन पश्चात कापर टी की सेवा दिलवाने पर-150 रूपये
-महिला नसबंदी की सेवा दिलवाने पर-300 रुपये
-प्रसव पश्चात महिला नसबंदी की सेवा दिलवाने पर 400 रुपये
-पुरुष नसबंदी की सेवा दिलवाने पर-400 रुपये
-सास-बेटा-बहू सम्मेलन में योग्य दंपति को बुलाने पर-100 रुपये
-नव विवाहित दंपति को सगुन किट वितरण का -100 रूपये
-दो बच्चों के बीच तीन वर्ष का अंतर रखने के लिए प्रेरित करने पर 500 रूपये।