श्री मानव उत्थान महायज्ञ के लिए श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा

कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर: मोतीचक विकास खंड के गांव मंगलपुर उर्फ़ मंगरुआ में बुधवार से शुरू नौ दिवसीय श्री मानव उत्थान महायज्ञ के लिए श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ हर-हर महादेव, जय श्री राम का उदघोष करते हुए श्री रामजानकी मंदिर परिसर से चलकर मंगरुआ, झांगा, पैकौली, मंगुरही आदि गावों का भ्रमण करते हुए यात्रा मोतीचक गांव के सुरहुरवा माता के स्थान पर पहुचीं। वहां मंत्रोच्चार के बीच कन्याओं ने कलश में जल भरा। विभिन्न गावों से होते हुए यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुचीं तो आचार्य श्री राम साहेब व ज्ञानी साहेब ने कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित कराकर यज्ञ शुरू किया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष पशुपति साहेब ने बताया पूर्णाहुति 18 मई गुरुवार को हवन-पूजन व भंडारे के साथ होगी। दिन में श्री सुहेल साहेब का प्रवचन और रात में अयोध्या धाम से पधारे रामलीला के कलाकारों द्वारा लीला का मंचन होगा। इस दौरान यज्ञ के सर्वकार व यजमान-विजय प्रताप मिश्र, संत गोपाल एवं सहयोगी सुरेश प्रसाद,बंगाली नाथ, अजय लाल नाथ,विरेन्द्र साहेब,उपेन्द्र साहेब, गब्बर, संजीव सिंह, उमेश सिंह, आनंद सिंह, अखिलेश दास गुप्ता, राहुल शर्मा, विनोद सिंह आदि गांव व क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सम्लित रहे।

Latest Articles