आठ किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर पटहेरवा।क्षेत्र के लबनिया हाइवे चौराहा पर बुधवार की सुबह पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से आठ किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।
उक्त हाइवे चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय व स्वाट उपनिरीक्षक आलोक कुमार यादव मय फोर्स के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे।इसी दौरान एक बस से एक व्यक्ति काला बैग लिये उतरा और पुलिस टीम को देखते ही घबड़ा गया तथा पुलिस टीम की नजर बचाते हुये चौराहे पर एक चाय की दुकान में घुसकर भागने की फिराक में लगा रहा।पुलिस टीम को संदेह होने पर उस व्यक्ति को बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें अवैध आठ किलोग्राम गांजा मिला।पुलिस के अनुसार उक्त गांजा वह तस्कर बिहार से ला रहा था।पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर की शिनाख्त रवि कुमार निवासी अहिले थाना नरायनपुर जिला आरा(बिहार)के रूप में की है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।

Latest Articles