मथुरा अन्धता निवारण एवं दिव्यांगजनो की सेवा में समर्पित संस्था, कल्याणं करोति, मथुरा द्वारा संचालित ओडियोमैट्री एवं स्पीचथेरेपी केन्द्र द्वारा कानों की समस्या, बच्चों या बड़ों को सुनने में तकलीफ, कानों में सीटी बजने जैसी आवाज, कम सुनाई देना या ऊॅचा सुनाई देना जैसी समस्याओं का उपचार एवं परामर्ष डॉ0 शीतांषु शर्मा(नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ) प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार प्रातः 09 बजे से 2 बजे तक कल्याण धाम, मसानी-दिल्ली मार्ग, सरस्वती कुण्ड, मथुरा पर रोगियों को उपचार एवं परामर्श प्रदान करेंगंे। कानों की समस्याओं के अनुसार श्रवण यंत्र भी प्रदान किये जायेगें। हकलाना-अटकना, तुतलाना, बैद्धिक अक्षमता, बोलने में कठिनाई, पढ़ने-लिखने में कठिनाई, शब्दों एवं अक्षरों के सही उच्चारण की जॉच, भाषा-वाणी विकार(दोष), सेरेब्रल पॉल्सी, कटे-फटे होठ, ऊँचा तालू आदि समस्याओं का उपचार योग्य विषेषज्ञों की टीम द्वारा प्रदान किया जायेगा।