सपा कार्यकर्ता मुझे शत-प्रतिशत वोट कर रहे हैं- आबिद अख्तर
मऊ-नगर पालिका परिषद मऊ का चुनाव प्रचार लगभग अंतिम चरण में है जिसमें सपा प्रत्याशी आबिद अख्तर ने कहा की लोग धर्म फैला रहे हैं समाजवादी पार्टी के वोटर समाजवादी पार्टी को ही वोट करेंगे केवल शहर में 10, लोगों को इकट्ठा कर माहौल खड़ा किया जा रहा है। जबकि इससे अलग देहात में जाकर कोई देख ले समाजवादी पार्टी का जो मूल वोटर है वह शत-प्रतिशत हमको वोट कर रहा है ऐसी स्थिति में मेरी लड़ाई भाजपा से सीधे है और मैं चुनाव जीत रहा हूं। वैसे तो चुनाव में हर प्रत्याशी को मतदाता आश्वासन देते हैं परंतु सपा प्रत्याशी आबिद अख्तर का आत्मविश्वास देखते बन रहा है मीडिया से बातचीत करने पर बताया कि कल एक बड़ा रोड शो करूंगा इसके बाद मऊ के चुनाव की तस्वीर क्लियर हो जाएगी