
बहराइच यूपी की योगी सरकार खनन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करने की बात लगातार करती रही है लेकिन इसके बावजूद खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध रूप से खनन करा रहे हैं।स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है, ट्रैक्टर ट्राली और मडलोलर मशीन से खोदाई का कार्य तेजी से जारी है, दिन रात ट्रैक्टर ट्रालियां खुलेआम सड़कों पर फर्राटा भरती नजर आ रहीं हैं । दरअसल हम बात कर रहे हैं जनपद बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बमियारी, जिहुरा की। यहां खनन माफिया बेखौफ होकर खेतों में ट्रैक्टर ट्राली के साथ दिन रात अवैध रूप से खनन कर रहे हैं।अवैध खनन को लेकर जिले के खनन अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा, वहीं दूसरी तरफ खनन माफिया अवैध रूप से खनन करा रहे हैं। अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर फर्राटा भरते हुए नजर आ रहीं हैं, लेकिन जिम्मेदारों को इसकी कोई परवाह नहीं है।