Report Madan Sarswat Mathura

सख्त पहरे के बीच स्ट्रांग रूम में बंद है प्रत्याशियों का भाग्य
- 13 मई को होगी मतगणना, समर्थकों के साथ प्रत्याशियों को बेसब्री से इंतजार
मथुरा। नगर निकाय चुनाव के बाद निर्वाचन अधिकारियों को मतपेटियों को मंडी समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूमों में सुरक्षित रखवाया दिया। मतपेटियों की सुरक्षा में पुलिस का सख्त पहरा है। वहीं प्रत्याशियों के समर्थक भी निगरानी करने में जुटे हैं। गोवर्धन की सब्जी मंडी में 13 मई को बरसाना सौंख राधा कुंड और गोवर्धन नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासद पद के प्रत्याशियों के लिए डाले गए वोटों की काउंटिंग होगी। उत्तर प्रदेश नगर निकाय के पहले चरण का मतदान मथुरा जिले में सकुशल संपन्न हो चुका है। 4 मई को मतदान के बाद निर्वाचन अधिकारियों के निर्देशन में मतपेटियों को मंडी समिति परिसर में बनाए गया स्ट्रांग रूमों में सुरक्षित रखवाया गया। गोवर्धन मंडी समिति में चार नगर पंचायत गोवर्धन, बरसाना, राधा कुंड और सौंख की मतपेटियों रखी गई हैं। 13 मई को मतपेटियों खुलकर मतों की काउंटिंग होगी। इससे पहले कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए मंडी समिति में स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा में पुलिस का सख्त पहरा प्रशासन ने लगाया है। पुलिस ड्यूटी में मुस्तैद जवान सीसीटीवी की निगरानी में हर गतिविधि पर नजर बनाए हुएं। किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए प्रत्याशियों के समर्थकों ने मंडी के समीप डेरा डाल रखे हैं, वह भी पूरी तरह सजग और सतर्क हैं।
वर्जन
मतदान के बाद मतपेटियों को सीसीटीवी की निगरानी में मंडी समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूमों में सुरक्षित रखा गया है। वहां पुलिस का सख्त पहरा है। भय मुक्त मतदान हुआ है, निष्पक्ष मतगणना कराई जाएगी।
-राम मोहन शर्मा, सीओ गोवर्धन।