आखिर बसपा प्रत्याशी अरशद जमाल ने मंत्री ए०के०शर्मा की क्यों की तारीफ

आखिर बसपा प्रत्याशी अरशद जमाल ने मंत्री ए०के०शर्मा की क्यों की तारीफ

एफआईआर होने के बाद अरशद जमाल ने कहा भाजपा की जमानत जब्त कर दूंगा।

अरशद जमाल ने कहा आला अधिकारी अपनी नौकरी बचाने के लिए मेरे ऊपर मुकदमा कर सरकार को खुश कर रहे हैं।

जिला प्रशासन पर पक्षपात करने एवं परेशान करने का लगाया आरोप।

मऊ-मऊ नगर पालिका परिषद के बहुजन समाज पार्टी से उम्मीदवार अरशद जमाल के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। बताते चलें कि अरशद जमाल चुनाव प्रचार वाहन पर हूटर वाला लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार कर रहे थे। इस संबंध में जिला प्रशासन का कहना है कि यह लाउडस्पीकर प्रतिबंधित है। जबकि इस मामले में अरशद जमाल ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के आला अधिकारी सरकार को खुश करने तथा अपनी नौकरी बचाने के लिए इस प्रकार मुझे परेशान करने के लिए अनावश्यक कार्यवाही कर रहे हैं। मैं इससे पीछे हटने वाला नहीं हूं तथा भाजपा की जमानत जप्त कर दूंगा, मेरी लोकप्रियता से घबराए अधिकारी जानबूझकर मेरे ऊपर कार्रवाई कर रहे हैं। बताते चलें कि बसपा प्रत्याशी अरशद जमाल को दो ऑटो और एक स्कॉर्पियो गाड़ी अपने चलने के लिए पास थी। जिसको आज जिला प्रशासन ने आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में न सिर्फ जप्त कर दिया बल्कि अरशद जमाल के ऊपर मुकदमा भी कर दिया है।अब अरशद जमाल स्कूटी से अपना प्रचार कर रहे हैं। तथा प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि अगर किसी भी प्रकार का मेरे ऊपर खतरा होता है तो इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा उन्होंने भाजपा पर गुंडई करने का आरोप भी लगाया तथा चैलेंज किया कि भाजपा प्रत्याशी आकर मुझसे डिबेट कर लें यदि जीत जाएंगे तो मैं अपनी हार मान लूंगा। साथ ही नगर विकास मंत्री ए०के० शर्मा की तारीफ की और कहा कि वह एक सज्जन आदमी हैं। उन्होंने मेरे खिलाफ कुछ नहीं कहा और किया है।

Latest Articles