नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने लूट की घटना का किया सफल अनावरण

स्वाट टीम व नेबुआ नौरंगिया पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता

लूट की पल्सर गाड़ी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्तों के पास से कारतूस के साथ तमंचे भी हुए बरामद

कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने स्वाट व सर्विलांस टीम के साथ मिलकर बीते दिनों हुई बाइक लूट की बरामदगी के साथ ही कप्तानगंज थाना क्षेत्र से हुई बाइक चोरी के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।सफल अनावरण का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी खड्डा ने बताया की गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर शीघ्र ही तीसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बीते 25 अप्रैल की रात 10 बजे के करीब पडरौना स्थित एक्सिस बैंक से काम कर वापस अपने घर पिपरा खुर्द लौट रहे बैंककर्मी की बाइक व मोबाइल सहित नकदी आदि को बाइक से पीछे से आ रहे 3 लुटेरों ने थानाक्षेत्र के सरपतही व ढोरही के बीच ओवरटेक कर लूट लिया था।पीड़ित सिद्धार्थ शंकर राय ने अगले दिन इलाज के उपरांत थाने पहुंच मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसके क्रम में स्थानीय पुलिस सर्विलांस व स्वाट टीमों के साथ लगी रही इस बीच सुरजनगर बाजार के समीप वाहन चेकिंग के दौरान लूटी बाइक के साथ दो अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए जिनकी पहचान थानाक्षेत्र हाटा के ढांढा निवासी शिवम मिश्रा पुत्र बाबू साहब मिश्रा व इतेश यादव पुत्र श्रीकांत यादव के रूप में हुई उक्त चोरों के कब्जे से एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस तथा एक नकली पिस्टल बरामद किया।सी ओ खड्डा संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि इनसे कुछ और घटनाओं में संलिप्तता के साथ ही फरार तीसरे अभियुक्त की भी जानकारी मिली है जिसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
इस बीच सफल अनावरण से गदगद पीड़ित के परिजनों ने थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

Latest Articles