सेवानिवृत्त सक्रिय जीवन का अंत नही-डॉ अमित

कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुशासित कर्मचारी व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होते है-डीटीओ

सेवानिवृत्त चीफ फार्मासिस्ट श्रीप्रकाश मिश्र की हुई विदाई

कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।सेवानिवृत्ति सक्रिय जीवन का अंत नहीं बल्कि एक नई भूमिका एवं नए जीवन का आरम्भ है। सेवा में आप एक अनुशासन से बने रहते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद आपसे आत्मानुशासन की अपेक्षा है।
उक्त बातें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित कुमार ने सीएचसी हाटा के परिसर में श्रीप्रकाश मिश्र चीफ फार्मेसिस्ट के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित विदाई कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा ऐसे निष्ठावान कर्मचारी पर विभाग को गर्व है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि विभाग के सभी कर्मचारियों को श्री मिश्र की कर्तव्यनिष्ठा से सीख लेनी चाहिए। ऐसे कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुशासित कर्मचारी व्यवस्था के रीढ़ की हड्डी होते हैं। कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों से विश्व चमत्कृत हुआ ऐसी उपलब्धियां ऐसे निष्ठावान कर्मचारियों के बल पर ही प्राप्त की जा सकती है। स्वास्थ्य सहायक राजेश ओझा ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि हम जिस आत्मीयता की दीवार पर टेक लगाकर खड़े थे वह दीवार ही गिर गई है। वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र ने कहा कि सेवानिवृत्ति समाज के ऋण से उऋण होने का अवसर उपलब्ध कराता है। लैब टेक्नीशियन विजय कृष्ण द्विवेदी व राजकुमार चौधरी तथा एएनएम जसवंती सिंह ने श्री मिश्र के मधुर और आत्मीयता पूर्ण व्यवहार तथा जीवन के विविध पहलुओं की विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एक्सरे टेक्नीशियन ब्रजेश उपाध्याय ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद का जीवन उत्तरदायित्वों के आवंटन का समय है। सेवानिवृत्ति के बाद हमारी अवस्था ऐसी नहीं होनी चाहिए कि हम श्रेष्ठता को नजरअंदाज कर अनमने ढंग से कार्य करें। श्री मिश्र ने भरे गले से सेवाकाल में जो भी कर्मचारी व अधिकारी सम्पर्क में आये उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
कार्यक्रम के अंत में एआरओ सत्यप्रकाश रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त हुए कहा कि जीवन एक यात्रा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने निष्ठापूर्ण चरित्र से इस यात्रा को तीर्थ यात्रा बना देते हैं। सेवानिवृत्त चीफ फार्मासिस्ट श्री मिश्र जी को फूल माला पहनाकर अंगवस्त्र व धार्मिक पुस्तक सहित अन्य उपयोगी सामग्री देकर विदाई दी गयी। इस दौरान नीलमणि यादव,उपेंद्र शुक्ला,सरतेन्दु शुक्ल,राजीव राय,राजेन्द्र सिंह,बीपीएम राहुल श्रीवास्तव,इमरान खान,अरविंद त्रिपाठी,लालसाहब सिंह,अरविन्द सिंह,धनन्जय सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, जयप्रकाश गुप्ता,हरिश्चंद्र,पीयूष,मुनीब,सन्तोष,
रामधारी,नीरज पांडे,शाहजहां खातून,साबरुन,पूनम पटेल,प्रियंका निषाद,रेखा निषाद,चंद्रकेसरी गुप्ता,रम्भा देवी,लालमती देवी,रेखा पटेल,शीतल,प्रियंका मणि,रीता जयसवाल सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Latest Articles