बोलेरो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

बोलेरो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

(वही दूसरे हादसे में बाइक सवार दो अन्य घायल हो गए)

अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद

मिर्जामुराद। क्षेत्र के रखौना रिंग रोड के पास सोमवार की शाम विपरीत दिशा से मिर्जामुराद की तरफ आ रहे आ रहे बाइक सवार हरसोस निवासी राजबहादुर पुत्र लक्ष्मीनारायण उम्र (25) वर्ष को सामने से आ रही अज्ञात बोलेरो ने धक्का मार दिया जिससे युवक के सर में गम्भीर चोट लगने कारण गम्भीर रूप से घायल हो गया।ग्रामीण की सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्या व खजुरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान ने घायल युवक को इलाज हेतु एम्बुलेंस से ट्रॉमा सेंटर भेजवाया जहां पर इलाज के दौरान राजबहादुर की मौत हो गई।मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था व शादी विवाह में खाने बनाने का कार्य करता था।मृतक के मौत की सूचना मिलते ही पत्नी रिंकी देवी समेत परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक के बड़े भाई तेजबली ने बताया कि खजुरी गांव में शादी में भाई खाना बनाने का काम लिया तो वही शाम को बाइक से जा रहा था।मृतक की पत्नी रिंकी के पेट में छह माह का बच्चा भी है।
उधर, दूसरी ओर भिखारीपुर गांव के पास हाईवे पर ट्रक के पिछले हिस्से में टकरा जाने से कल्लीपुर गांव निवासी रोशन विश्वकर्मा (25) व भोगांव निवासी रिश्तेदार दशरथ विश्वकर्मा (45) नामक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलो को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज भर्ती कराया गया।

Latest Articles