Report -Madan Sarswat Mathura
मथुरा नगर निकाय चुनाव का प्रचार का दौर चरम पर है प्रत्याशी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और कोशिश उनकी यही है के वार्ड की सभी जनता से उनकी मुलाकात हो और उनकी समस्याओं को भी सामने खड़ा होकर सुना जा सके जिससे चुनाव होने के बाद उन समस्याओं पर कार्य किया जा सके हम बात कर रहे हैं वार्ड नंबर 45 की जनता बदलाव चाहती है ऐसे आदमी को चुना जाये जोकि इनकी समस्याओं को बखूबी समझ कर हल करा सकें इस समय वार्ड नंबर 45 से मनीष दीक्षित की पत्नी उमा दीक्षित बीजेपी से प्रत्याशी है और उनको पूरे वार्ड की जनता का प्यार और स्नेह मिल रहा है जिसके बलबूते पर बीजेपी प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं वहीं वार्ड की जनता का कहना है कि जो विकास कार्य अभी तक नहीं हो पाए हैं उम्मीद है इस बार उमा दीक्षित यह वादे जरूर पूरा करेंगे पिछले पार्षद के कार्यकाल मैं जो नहीं हो पाया है उसको पूरा कराने का वादा बीजेपी प्रत्याशी कर रहे हैं अब देखना होगा कि वार्ड नंबर 45 की जनता अपने वादे पर कितनी खरी उतरती है जब के प्रत्याशी घर घर जाकर विकास कराने के आश्वासन दे रहे हैं
