बालाजी मंदिर पर हुआ दीपदान

report -Madan Sarswat mathura

मथुरा शनिवार को गणेशरा रोड स्थित केशव कुंज कॉलोनी के बालाजी मंदिर पर भव्य दीपदान एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया दीपदान महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण मौजूद रहे एवं सभी ने दीप प्रज्वलित कर बालाजी महाराज एवं माता महाकाली का आशीर्वाद प्राप्त किया वही भक्तों का कहना है कि मंदिर पर दर्शन करने मात्र से ही भक्तों की मनौती भगवान शीघ्र ही पूरी कर देते है वही मंदिर परिसर में संकीर्तन महिला मंडल की अध्यक्ष बेबी शर्मा के सहयोग से मंदिर में मौजूद महिला श्रद्धालुओं ने भजन प्रस्तुत कर समा बांध दिया एवं संपूर्ण मंदिर परिसर को भक्ति में आनंदित कर दिया जिसमें दूरदराज से आए श्रद्धालु भक्तगण झूमने गाने नाचने लगे वही मंदिर के महंत संजू महाराज जी द्वारा बताया गया की इस मंदिर की स्थापना लगभग 25 वर्ष पूर्व कराई गई थी एवं माता महाकाली और बालाजी महाराज साक्षात मंदिर में विराजमान है जो भी भक्तगण अपनी मनोकामना लेकर आते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं दर्शन मात्र से ही पूरी हो जाती हैं मंदिर मैं समय-समय पर दीपदान भंडारे आदि का भव्य आयोजन भक्त गड कराते ही रहते है वही महाराज जी ने कहा की कुछ भक्त जन मंदिर पर बहुत ही दुखी और निराश आते हैं लेकिन भगवान के सामने उनकी अर्जी लग जाने पर उनके सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं और वह वक्त गड खुश होकर अनेको कार्यक्रमों का आयोजन मंदिर परिसर में करवाते रहते हैं भव्य दीपदान एवं प्रसाद वितरण के कार्यक्रम में मुख्य सहयोग करता लीला प्रधान, अजय शर्मा, दीपदान महोत्सव में प्रसाद वितरण विनोद पटेल के द्वारा कराया गया एवं कार्यक्रम मुख्य रूप से मौजूद रहे मंदिर के संस्थापक मानिक चंद पटेल उर्फ बचू पटेल एवं मंदिर कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों में योगेश यादव, विनय अरोड़ा अनिल पटेल प्रेम सिंह पटेल सोहन सिंह, अर्जुन, एवं सुधीर शर्मा आदि मौजूद रहे बालाजी महाराज एवं माता महाकाली की असीम कृपा से सभी भक्तजनों की शीघ्र ही मनोकामनाएं पूर्ण होती है ऐसा दृढ़ विश्वास मंदिर के महंत संजू महाराज जी का है और वही उनका कहना है कि जो भी वक्त जन यहां अपनी मनोकामना लेकर आएंगे उनकी सभी मनोकामनाएं शीघ्र ही भगवान पूरी करेंगे

गणेशरा स्तिथ बालाजी मंदिर पर दीपदान

Latest Articles