रिपोर्ट मदन सारस्वत मथुरा
मथुरा नगर निकाय चुनाव का प्रचार इस समय अपने चरम पर है और प्रत्याशी भी कड़ी मेहनत से ना धूप देख रहे हैं ना छांव लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं वही जनता के प्यार से वार्ड नंबर 18 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विशाल आये हैँ और विशाल विकास के मुद्दे को अहम मानते हैं जो अभी तक वार्ड में नहीं हुआ है उस समस्या को दूर करना चाहते हैं क्योंकि वार्ड 18 में होकर ही परिक्रमा की जाती है वही डलाबघर की समस्या सबसे बड़ी समस्या है क्योंकि परिक्रमाथी वहीं से निकलते हैं यह सबसे बड़ी समस्या है और पानी की समस्या भी लगातार बनी हुई है जबकि नगर निगम के पास ही यह वार्ड है जबकि और जो समस्याएं उन पर भी उनका कहना है कि यहां की जो जनता है ऐसा प्रत्याशी चाहती है जो उनकी समस्याओं को सुने और नगर निगम से कार्यों को करा सके और मैं पूरी मेहनत से जनता के भरोसे को बखूबी निभाऊंगा सभी प्रत्याशी अपना अपना भाग्य आजमा रहे हैं बाकी जनता को जिसका समर्थन और प्यार मिलेगा उसी को वार्ड की गद्दी मिलेगी
और जो भी विकास की समस्या पिछले 5 सालों में हल नहीं हो पाई उसको भी पहले हल किया जाएगा
