राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 21 मई को।
मऊ-अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनय कुमार मिश्रा ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांकित: 13.05.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था, परंतु उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव हेतु जारी अधिसूचना को दृष्टिगत रखते हुए माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने निर्देशित किया कि दिनांक 13.05.2023 के स्थान पर दिनांक 21.05.2023 (दिन रविवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।