झाड़ फूक कराने गये व्यक्ति की मोटरसाइकिल शोखा के दरवाजे से गायब,केस दर्ज

कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।झाड़ फूक कराने गए एक व्यक्ति की गायव हुई मोटरसाइकिल के मामले में नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने सम्बंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए अग्रीम कार्यवाई में जुटी हुई है।
पडरौना कोतवाली के हरका घूर मल्ल निवासी ईश्वर दयाल अपनी एचएफ डीलक्स बाइक से बीते 26 अप्रैल को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पचफेड़ा निवासी एक शोखा के घर झाड़फूक कराने गए थे।वह बाइक खड़ी कर घर के अंदर जाकर झाड़फूक कराने के उपरांत वाहर आये तो देखा कि उनकी बाइक गायब है अपने स्तर पर खोजबीन के उपरांत इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई ।उक्त मामले में पुलिस तत्काल सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है।

Latest Articles