मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे जनसभा को संबोधित

Report -Madan sarswat Mathura

मथुरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अप्रैल को मथुरा दौरे पर आ रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थानीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के समर्थन में मथुरा के सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है जिलाधिकारी पुलकित खरे का कहना है कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं उनका कहना है मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है वहीं पुलिस ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को भी ब्रीफ किया जा रहा है उनका कहना है मुख्यमंत्री एक घंटा 5 मिनट तक मथुरा में रुकेंगे उसके बाद यहां से प्रस्थान करेंगे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जा रहा।

Latest Articles