सपा नेता विद्युत‌ यादव जिलाबदर घोषित


अपर जिलाधिकारी ने गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए विद्युत यादव पुत्र स्वर्गीय रामधारी यादव को जिला बदर करने के जारी किए आदेश।

दिनांक 25 अप्रैल 2023 को अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह ने विद्युत यादव पुत्र स्वर्गीय रामधारी यादव निवासी बेलभद्रपुर, थाना घोसी जनपद मऊ के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम धारा 3 (1) के अंतर्गत 10 जनवरी,2011 को जारी कारण बताओ नोटिस की सुनवाई करते हुए आज विद्युत यादव पुत्र स्वर्गीय रामधारी यादव को 6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया। अपर जिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक थाना घोसी को इस संबंध में समस्त आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिए, साथ ही आदेश की एक प्रति पुलिस अधीक्षक को इस आशय से प्रेषित किया कि जनपद के समस्त थानाध्यक्षों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही कराएं। विद्युत यादव पुत्र स्वर्गीय रामधारी यादव निवासी बेलभद्रपुर, थाना घोसी जनपद मऊ के विरुद्ध थाना घोसी में विभिन्न आपराधिक धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

Latest Articles