तीन लाख की स्मैक तस्करी के आरोप में दो पकडे

Report Madan sarswat Mathura

मथुरा। थाना गोवर्धन पुलिस ने दो लोगों को स्मैक तस्करी के आरोप में पकडा है। इनके पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद की गई है जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये है। चैकिंग के दौरान अडीग बाईपास नगला परमोदरिया मोड तालाब के पास से दो शाहरूख उर्फ मोसम पुत्र अब्दुल अली निवासी नई बस्ती डीग गेट थाना गोविन्द नगर मथुरा तथा आरिफ पुत्र कय्यूम निवासी नई बस्ती डीग गेट थाना गोविन्द नगर मथुरा को गिरफ्तार किया गया। दूसरी ओर पुलिस ने रंगजी का नगला तिराहे के पास चाय की दुकान वृन्दावन से पप्पू पुत्र ओम प्रकाश निवासी गौरानगर थाना वृन्दावन को 740 ग्राम नशीला पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Latest Articles