कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट
एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया पुलिस वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहद क्षेत्र के खैरी निवासी एक वांछित आरोपी के बिरुद्ध जारी 82 सीआरपीसी की नोटिस गांव में डुगडुगी लगवाते हुए उसके दरवाजे व अन्य सार्वजनिक स्थल पर चस्पा कर आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है।
उक्त गांव निवासी आरोपी काशी गुप्ता के ऊपर वर्ष 2019 में थाने में धारा 504,506 व 3(1) 10 एससी/एसटी का मुकदमा पंजीकृत है।आरोपी तभी से फरार चल रहा है।इसी कड़ी में पुलिस शुक्रवार को उक्त आरोपी के गांव पहुच उसके घर सहित अन्य दृष्टिगोचर स्थानों पर 82 की नोटिस चस्पा की।उक्त नोटिस चस्पा कारवाई उप.नि.अश्विनी कुमार, का.राजेश यादव व इंद्रेश चौहान की मौजुदगी हुई।
