
एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लीलाधर छपरा व चितहा गांव हुई आगजनी में लगभग साढ़े तीन दर्जन घर,गृहस्ती समान सहित जलकर खाक हो गए।उक्त आगजनी में एक बुजुर्ग महिला के गम्भीर रूप से झुलसने व दो मोटरसाइकिलों के भी जलने की खबर है।ग्रामीणों,पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।
लीलाधर छपरा गांव में संतोष के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई।जबतक लोग कुछ समझ पाते तेज पछुआ हवा के चलते आग विंदू देवी,राजकुमार,किशोर,नन्दू सहित दर्जन भर घरों को अपने आगोश में ले जला कर खाक कर दिया।आग की चपेट में आने से किशोर की 70 बर्षीय माँ गम्भीर रूप से झुलस गई जिन्हें इलाज हेतु भेजवाया गया।उक्त आगजनी में किशोर के घर आये एक रिश्तेदार की मोटरसाइकिल भी जल गई।आगामी 9 मई को लड़की की शादी हेतु राजकुमार द्वारा बनवा कर रखा गया लकड़ी का सामान व बीस हजार रुपये भी आग की भेंट चढ़ गया।इसी तरह चितहा गांव में भी आग ने खूब कहर बरसाया जहाँ जैबुननेशा,साजिद,गुलाब वसीर ,मुंसी,अमीन,रहीम,मुर्तुजा सहित लगभग ढाई दर्जन घर जलकर खाक हो गए वही उक्त आगजनी में ईशा की मोटरसाइकिल तथा पवन मिश्र का खेत मे खड़ा गन्ना का फसल भी आग की भेंट चढ़ गया।सूचना पर पहुचे राजस्व कर्मी दोनों गावो के क्षति का आकलन में जुटे हुए है।