ट्रेन के सामने कूदकर पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के छात्र ने दी जान, परिजनों में कोहराम

ट्रेन के सामने कूदकर पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के छात्र ने दी जान, परिजनों में कोहराम

(अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद)

(कॉलेज परिसर में छात्र के मौत पर दो मिनट का मौन रखकर व श्रद्धांजलि देकर कॉलेज की छुट्टी कर दिया गया)

मिर्जामुराद। क्षेत्र के रखौना गांव के सामने गुरुवार की तड़के 3 बजे रेलवे लाइन पर प्रयागराज की तरफ से आ रही अज्ञात ट्रेन के सामने कूदकर पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के छात्र जान दे दिया।निगतपुर रेलवे की सूचना पर मौके पर पहुंचे खजुरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिये।
जानकारी के अनुसार राजातालाब थाना क्षेत्र के मुंगवार गांव निवासी मनीष यादव पुत्र रामजी यादव उम्र (19) वर्ष रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया।सुबह पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दिया गया कि रखौना गांव के सामने युवक ने अपनी जान दे दिया है ट्रेन से कटकर।परिजनों के अनुसार मनीष मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखीपुर स्थित केआईटी में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा का फर्स्ट ईयर का छात्र दो दिन पूर्व मनीष का फर्स्ट ईयर का रिजल्ट आया था जिसमें तीन पेपर में बैक लग जाने के कारण वो फेल हो गया था।उसी को लेकर मनीष काफी तनाव में चल रहा था।खजुरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान ने बताया कि रेलवे की सूचना पर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया मृतक के मोबाइल के जरूरी परिजनों को सूचना दिया गया।मृतक दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था।मृतक के पिता रामजी यादव मुम्बई कोलापुर में डेरी का काम करते है।मृतक के मौत की सूचना मिलते है परिजनों में कोहराम मच गया वही मां नगीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल हुआ था।वही छात्र के मौत की सूचना मिलने पर केआईटी कॉलेज परिसर में सभी कॉलेज के स्टॉप ने छात्र- छात्राओं के साथ छात्र के मौत पर दो मिनट का मौन रखकर व श्रद्धांजलि देकर कॉलेज की छुट्टी कर दी गई।

Latest Articles