Report Madan Sarswat Mathura

मथुरा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने मण्डी समिति में बने स्ट्राॅगरूमों का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट , सीओ यातायात एवं मण्डी सचिव को निर्देश दिये कि चूहा मुक्त दवा का छिड़काव कराया जाये और संबंधित दुकानों को खाली कराकर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मण्डी परिसर, स्ट्राॅगरूम, पेयजल, बैरीकैडिंग, बैरियर सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उक्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ एवं ससमय पूर्ण कर लें। उक्त कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी स्ट्रांगरूमों में सीलिंग, शार्ट सर्किंट, खिड़कियां, दरवाजे आदि की गहना से जांच कर लेें, यदि मरम्मत के योग्य हों, तो तत्काल सही कराया जाये तथा मण्डी परिसर की बैरीकैडिंग मजबूत एवं सुरक्षित हो। सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने पाॅइंट टू पाॅइंट डयूटी एवं रोस्टर बनाते हुए सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति की जाये।
निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व योगानन्द पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर अजय जैन, सीओ यातायात धर्मेन्द्र चौहान , लोक निर्माण, मण्डी सचिव सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।