(अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद)

आटो के धक्के से बाइक सवार युवक घायल
मिर्जामुराद। रानेचट्टी स्थित हाइवे पर मंगलवार की सुबह आटो के धक्के से व्यासपुर गांव निवासी गोविंद मौर्य (30) नामक बाइक सवार घायल हो गया।युवक बाइक पर सब्जी लादकर उसे बेंचने कछवांरोड सब्जी मंडी जा रहा था।घायल को लालपुर स्थित ओम सेवा सदन हास्पिटल में भर्ती किया गया हैं।धक्का मारने के बाद चालक आटो समेत भाग निकला।