(अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद)

हादसे में घायल बाइक सवार युवक की मौत
मिर्जामुराद। कछवांरोड़ के पास हाइवे पर बीते 12 अप्रैल को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल चित्रसेनपुर गांव निवासी सब्बर उर्फ साबिर अली (35) नामक बाइक सवार युवक की दो दिन बाद उपचार के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।सोमवार की रात मृतक के बड़े भाई रियाज की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ थाना में प्राथमिकी हुई।सब्बर मुम्बई में सिलाई का काम करता रहा और रमजान माह में घर आया हुआ था।मृतक को तीन पुत्र हैं।