यूपी में माफिया अब किसी को धमका नहीं सकता:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
By:- Amitabh Chaubey
लखनऊ(आजाद पत्र):- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पहला बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर लगे दंगे के राज्य के कलंक को हम मिटा चुके हैं। 2017 से पहले यूपी दंगे के लिए जाना जाता था। हर दूसरे दिन दंगा होता था। 2012 से 17 के बीच 700 से ज्यादा दंगे हुए थे। 2017 से 2023 के बीच यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ। एक भी जगह कर्फ्यू लगाने की नौबत ही नहीं आने पाई| अब कोई पेशेवर अपराधी या माफिया किसी उद्यमी को फोन से डरा धमका नहीं सकता है|
आज किसी जनपद के नाम से यूपी में डरने की आवश्यकता नहीं है। यूपी आपकी सुरक्षा के साथ ही आपकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी भी देता है| यूपी की पहचान के जो लोग संकट हुआ करते थे आज वह स्वयं संकट में हैं। आज कोई भी अपराधी व्यापारी को धमका नहीं सकता। उत्तर प्रदेश सरकार आप सभी निवेशकों की पूंजी को सुरक्षित रखने में सक्षम है।
उत्तर प्रदेश दंगों का भी प्रदेश हो गया था। पहले हर दूसरे तीसरे दिन दंगा होता था जिनके कारनामो से यूपी की पहचान को संकट खड़ा हो गया था अब ऐसे लोगों की ही पहचान संकट में है। अपराधी दंगाई सबको पस्त कर दिया है।कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।सरकार के इस कठोर निर्णय का असर दिखा है।