खड्डा: चोरी के 5 वाहन सहित तमंचे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

-एक अभियुक्त पर 15 हजार का घोषित है इनाम

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर। खड्डा पुलिस टीम ने सोमवार को सालिकपुर पुलिस चौकी के पास से एक पुरस्कार घोषित अन्तर्जनपदीय अभियुक्त एवं एक वाहन चोर को गिरफ्तार उनके निशानदेही पर 5 चोरी की बाइक एवं एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद अभियोग पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक खड्डा अमित शर्मा पुलिस टीम के साथ चौकी के आस- पास निगरानी कर रहे थे इसी दौरान सालिकपुर के पास से दो युवकों को आता देख पुछताछ व तलाशी ली गई तो उनके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। उनकी निशानदेही पर चोरी की 5 मोटर सायकिल बरामद की गईं। पुछताछ में एक अभियुक्त प्रिंस जायसवाल निवासी कन्हवलिया थाना तरकुलवा के विरुद्ध देवरिया सहित कुशीनगर के विभिन्न थानों में आबकारी, आयुध अधिनियम सहित चोरी के विभिन्न मामले दर्ज हैं और पुलिस विभाग का 15 हजार का इनामिया अपराधी है जबकि दूसरे अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र के सिसवा गोपाल गांव के धनकुटवा निवासी विष्णु पासवान के रूप में हुई है। बरामद चोरी की एक बाइक थाना कसया व एक रामकोला से चोरी की गई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा, एसआई प्रमोद गौतम, अखिलेश सिंह, मोहन सिंह, शशिकेश गोस्वामी, सचिन कुमार,श्रवण कुमार, चन्दन यादव, रामनिवास यादव, चन्द्र प्रकाश मिश्र शामिल रहे। इस संबंध में एसएचओ अमित शर्मा ने बताया कि कुशीनगर सहित देवरिया जिले के विभिन्न थानों में अभियुक्त प्रिंस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ने उस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया है। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया है।

Latest Articles