कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट
एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।पडरौना नगर पालिका परिषद से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विनय जायसवाल के नामांकन के बाद सोमवार को नगर निकाय चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई जिसमें चुनाव की रणनीतियों पर बिन्दुवार चर्चा कर योजनाएं बनाई गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पडरौना नगर पालिका परिषद के संयोजक और जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल ने कहा कि पिछले छह साल में डबल इंजन की भाजपा सरकार ने सबका निश्चित रूप से निकाय चुनाव में पडरौना की जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत प्राप्त करेगी।
जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल ने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव में विजय के लिए विधानसभा चुनाव के बाद से ही तैयारी कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता निकाय चुनाव में कमल खिलाने के लिए प्रतिबद्ध है
विनय जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार मुझपर विश्वास किया है इसके लिए मैंइसके लिए मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और पडरौना नगर पालिका परिषद के हृदयप्रिय कार्यकर्ता बन्धुओं का हृदय की अनन्त गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि पडरौना नगर पालिका परिषद के विगत पांच वर्षों में जितने विकास कार्य हुए हैं उतने पूरे उत्तर प्रदेश के किसी भी नगर पालिका में नहीं हुआ है।