बसपा से चुनाव लड़ सकते हैं तय्यब पालकी

बसपा से चुनाव लड़ सकते हैं तय्यब पालकी

मऊ-नगर पालिका चुनाव में जैसे-जैसे प्रत्याशियों की घोषणा हो रही है धीरे-धीरे चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है इसी कड़ी में कल समाजवादी पार्टी ने अपने विश्वसनीय एवं पुराने सिपाही पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल पर भरोसा जताते हुए टिकट की घोषणा कर दी ऐसे में तय्यब पालकी समर्थकों में भारी निराशा की लहर दौड़ गई बताते चलें कि निवर्तमान चेयरमैन रहने के कारण तय्यब पालकी को यह भरोसा था कि समाजवादी पार्टी उन्हीं को टिकट देगी मगर कई बार पाला बदल के चक्कर में समाजवादी पार्टी ने तय्यब पालकी को नकारते हुए अपने विश्वसनीय सिपाही अरशद जमाल को टिकट थमा दिया ऐसे में मऊ की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई इधर विश्व सूत्रों द्वारा पता चला है कि तय्यब पालकी अब बसपा से टिकट पाने की जुगाड़ में लग गए हैं हालांकि इसके पूर्व भी वह बसपा के बैनर तले ही चुनाव जीते थे लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले सपा के रुख को भांपते हुए वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे परंतु सपा से टिकट न मिलने के कारण अब पुनः बसपा की गणेश परिक्रमा करने में लग गए हैं ऐसी स्थिति में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बहुजन समाज पार्टी तय्यब पालकी को टिकट देती है या नहीं।

Latest Articles