Report -Madan Sarswat Mathura

मथुरा। मां की डांट से क्षुब्ध होकर बरेली से मथुरा चली आई छात्रा को पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। बेटी को पाकर परिजन बेहद खुश थे। उन्होंने मथुरा पुलिस का आभार व्यक्त किया और छात्रा को साथ लेकर बरेली लौट गए। एसएचओ थाना गोविन्द नगर ललित भाटी ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अपनी मां से किसी बात पर नाराज होकर मथुरा चली आई। यहां वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन करने पहुंची। मथुरा आकर वह भटक गई। इसी बीच एक ऑटो चालक बालमुकुन्द पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी राधेश्याम कालोनी थाना गोविंद नगर ने समझदारी दिखाई और छात्रा को थाना गोविन्द नगर ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। महिला पुलिसकर्मियों ने छात्रा से पूछताछ कर बरेली में छात्रा के परिजनों को सूचित कर कर दिया। सूचना मिलने पर छात्रा की मां मां परवीन, चाचा बंटू कश्यप पुत्र रामकुमार, मामा प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश मथुरा पहुंचे। बेटी को पाकर मां और अन्य परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पुलिस ने बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्ची को पाकर परिजन बहुत खुश थे।