खड़ी कंटेनर में भिड़ा डंफर, चालक व खलासी घायल

खड़ी कंटेनर में भिड़ा डंफर, चालक व खलासी घायल

(अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद)

मिर्जामुराद। क्षेत्र के मेहंदीगंज कोका कोला कंपनी के पास रविवार की सुबह हाईवे के किनारे खड़ी कंटेनर में प्रयागराज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डंफर कंटेनर में पीछे से जा भिड़ा जिसमें डंफर चालक कानपुर निवासी कृपाशंकर व खलासी दिनेश कुमार डंफर के केबिन में फसकर बुरी तरह घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई श्वेतांशु पांडेय व जितेंद्र यादव ने केबिन में फसे चालक व खलासी को करीब एक घण्टे मशक्कत के बाद केबिन को चड़वाकर बाहर निकलवाकर ईलाज हेतु एम्बुलेंस से ट्रॉमा सेंटर भेजवाया।दुर्घटना कर बाद हाइवे पर जाम लग था करीब एक घंटे तक जाम रहा पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हाइवे से हटवाकर साइड करवाने के बाद आवागमन चालू करवाए।

Latest Articles