कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट


खड्डा, कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को नगर निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को घोषित कर दिया है।
खड्डा नगर पंचायत से संगीता पत्नी दुर्गेश वर्मा एवं नगर पंचायत छितौनी से ओमप्रकाश उर्फ उमा गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है। इसकी खबर लगते ही समर्थकों सहित भाजपाइयों ने प्रसन्नता जताते हुए दुर्गेश वर्मा के आवास पर पहुंचकर मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया। इसके बाद दुर्गेश वर्मा के साथ पूर्व चेयरमैन डॉ. नीलेश मिश्र, मिठाई बाबा, अमरचंद्र मद्धेशिया, मिंटू रौनियार, प्रदीप विश्वकर्मा, अखिलेश उपाध्याय, विजय कन्नौजिया, अनुराग श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, अमित मिश्रा, उग्रसेन गुप्ता, सुभाष गुप्ता, राजेश्वर आदि तमाम भाजपाइयों ने बाजार भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद मांगा।