डॉ0 अंबेडकर जयंती पर ग्राम अन्धया में निकाली गई शोभा-यात्रा

कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

कुशीनगर,कसया अंतर्गत ग्राम अन्धया में में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल को सुबह बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्म जयन्ती के उपलक्ष में ग्रामीणों ने भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमे सर्व समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सोभा यात्रा सुबह दस बजे से निकली शोभायात्रा में गाड़ीयो पर सजी,अंबेडकर साहब की प्रतिमा के पीछे श्रद्धालु वाहनों से चल रहे थे। पीछे से डॉ अंबेडकर के जीवन व्यक्तिव और कृतित्व पर आधारित गीत बज रहा था। उनकी भव्य झांकी भी सजाई गई थी। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भीड़ रही शोभा यात्रा समऊर अन्धया होते हुए विभिन्न गांव का भ्रमणकरते फुलवापट्टी,मल्लूडिह,धनहा,प्रेमवालिया तक गई इस दौरान इसमें उन्हें समाज के शोषित लोगों का मसीहा बताते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने संविधान की रचना कर समाज के शोषित और कमजोर वर्गों के लोगों का जीवन स्तर उठाने का काम किया था। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर संकल्प के साथ उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। सावन कुमार , चंदन कुमार,हरकेश कुमार, सदेश्वर कुमार, मुकेश कुमार, रमाकांत कुमार, सुनील कुमार, विशाल कुमार, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, सिद्धार्थ कुमार, पत्रकार राजन सिंह आदि क्षेत्र के सैकड़ों समाजिक लोगों ने भाग लिया।

Latest Articles