Report -Madan Sarswat Mathura
मथुरा राष्ट्रीय लोक दल के कैम्प कार्यालय राधापुरम स्टेट पर जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर के नेतृत्व में डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की 132वी जयंती बड़े धूम धाम से व मिष्ठान वितरण कर मनाई गई। इस अवसर पर बाबूलाल प्रमुख संगठन महासचिव ब्रज प्रांत ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि डा भीमराव अम्बेडकर जी विश्व के सबसे अधिक शिक्षित व्यक्ति थे ,उनका जीवन कष्टमय एवं संघर्ष मय रहा, उन्होंने जातिवाद तथा छूआछूत को मिटाने हेतु संघर्ष किया, तथा तीन सूत्र “शिक्षित बनो” ,”संगठित रहो” “संघर्ष करो “दिये थे, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारतवर्ष के संविधान की रचना की थी ,वह भारत के प्रथम केन्द्रीय कानून मंत्री थे, कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित बाबूलाल प्रमुख पूर्व जिलाध्यक्ष, डॉ0 अशोक अग्रवाल, कुंवर चंद रावत मंडल अध्यक्ष, पीतम सिंह, श्रीमति बबिता देवी, नारायण सिंह विप्लवि, चरण सिंह नंदगांव, डॉ0 सतीश चंद्र, राजेश चौधरी, लक्षमण सिंह, अभिषेक सिंह ऐडवोकेट, मनोज ढाका,, डॉ0 सत्यभान सिंह, अभिषेक सिंह, एडवोकेट,अनुराग चौधरी, अमित गुर्जर , हेमराज गुर्जर, धीरज चौधरी, बाबूनंबरदार, टीकम सिंह,हर्ष चौधरी, विश्वेंद सिंह, निशान पचहरा, अरविंद ठाकुर, लव कुमार, दिनेश चौधरी , हरकेश गौतम, गौरव तोमर, ठाकुर नीरज सिंह, मो0 वसीम