गाजीपुर:युवाओं के मार्गदर्शन हेतु “वाई 20” चौपाल


गाजीपुर।भाजयुमो अध्यक्ष कुशवाहा विश्वप्रकाश अकेला के अध्यक्षता में “वाई 20 चौपाल” का आयोजन बैजनाथ इंटर कॉलेज,रौजा पर संम्पन हुआ। चौपाल में रोजगार,शिक्षा,स्वास्थ्य और तकनीकी सहित विभिन्न विधाओं के कई व्यापक विषयों पर चर्चा की गयी।जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने कहा कि भारत के “वाई 20″ का मुख्य लक्ष्य G20 सहित विश्व के युवा लीडरों को एक मंच प्रदान करना है। जहाँ से वह अपने विचारों का आदान प्रदान कर सके। वाई 20 समिट का मुख्य उद्देश्य विश्वस्तर पर युवाओं को बढ़ावा देना है। इस मंच से G20 देशों के यूथ सहित भारत द्वारा आमंत्रित अतिथि देशों के युवा भी अपने विचारों और अनुभवों को साझा कर सकेंगे। ऐसे कार्यक्रमों की योजना से नई पीढ़ी में लीडरशिप का विकास होगा, जो उन्हें आगे चलकर अपने देश या किसी बड़े संगठन के नेतृत्व के लिए तैयार करेंगे। एवं मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय सिटी इंटर कॉलेज के प्राचार्य व्यास मुनी राय ने ” लोकतंत्र और शासन में युवा” विषय पर अपने विचार साझा करते हुए युवाओं से कहा कि भारत को युवाओं का देश कहा जाता है। आंकड़े बताते हैं कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है। भारत सरकार युवाओं के विकास के लिए कई सारी योजनाए पहले से ही संचालित कर रही है। जिसमें युवा लेखकों के लिये युवा प्रधानमंत्री योजना,समेकित बाल विकास सेवा (ICDS) योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), राष्ट्रीय युवा नीति-2014, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, राष्ट्रीय युवा सशक्तीकरण कार्यक्रम योजना, साप्ताहिक लौह और फोलिक अम्ल अनुपूरण कार्यक्रम (WIFSP) आदि शामिल है। एवं युवाओं के भविष्य के लिए किए जा रहे विषयों पर चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अविनाश सिंह शोनू ने किया।कार्यक्रम मे उपाध्यक्ष अमरनाथ विश्वकर्मा, हर्षित सिंह , ऋषभ राय ,विवेकानंद राय, प्रीति गुप्ता, दिनेश यादव, आशुतोष सिंह, शिवम राय , गौरव श्रीवास्तव, शशांक राय, दुष्यंत अग्रहरि , योगेश शुक्ला , सौरभ उपाध्यक्ष, नंदलाल जी, आदित्य सिन्हा एवं युवा छात्र छात्रा उपस्तिथ रहें।

Latest Articles