माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने पुलिस मुठभेड़ में किया ढेर

माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने पुलिस मुठभेड़ में किया ढेर

जिसे लेकर लोग कयास लगा रहे थे, आज उसका इंतजार खत्म हुआ। बहुचर्चित अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही की है। एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में हुआ है । सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में दोनों को मार गिराया गया है।

बता दें 24 फरवरी 2023 को असद अहमद और मोहम्मद गुलाम समेत सात शूटरों ने दिनदहाड़े प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उमेश पाल विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था। इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमा गया था। विधानसभा सत्र के दौरान सदन में जब समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे को उठाया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े तेवर में चेतावनी दी थी कि मैं माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा।

यूपी STF ने बताया कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।

Latest Articles