सूरजपुर (मऊ) दोहरीघाट क्षेत्र के कोरौली मे देर शाम केपीएल नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन राम गोविंद यादव जिला पंचायत सदस्य व गौरीडीह के ग्राम प्रधान अमेरिका यादव कोरौली के पूर्व ग्राम प्रधान आमिचंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया इस प्रतियोगिता में कोरौली पुरमोती गौरीडीह बैलौली भवरनाथ आजमगढ़ हरिपरा लक्ष्मीपुर घोसी रामपुर साहित दर्जनों जनपदों की टीमों ने भाग लिया पहला फाइनल घोसी और आजमगढ़ के बीच खेला गया यह कबड्डी प्रतियोगिता 40 मिनट का खेल था जिसमें उच्चतम 50 पॉइंट निर्धारित था आजमगढ़ 10 पॉइंट से हार गया घोसी 30 पॉइंट के साथ विजई रहा वही दूसरा फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता लक्ष्मीपुर और हरिपरा के बीच खेला गया यह भी 40 मिनट का था जिसमें 45 पॉइंट निर्धारित था लक्ष्मीपुर 25 पॉइंट बनाकर विजई रहा वही हरिपरा 20 पॉइंट ही बना सका कबड्डी प्रतियोगिता का तीसरा फाइनल बेलौली व कोरौली के बीच खेला गया यह प्रतियोगिता 40 मिनट का समय निर्धारित था इसमें बेलौली ने कोरौली पर 27 पॉइंट के साथ विजय हासिल किया उक्त अवसर पर डॉक्टर अश्वनी वर्मा उदयभान सूधीर पाठक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
केपीएल नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का कोरौली में हुआ आयोजन
RELATED ARTICLES