Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशआचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हुआ सक्रिय, उतारने लगे होर्डिंग व...

आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हुआ सक्रिय, उतारने लगे होर्डिंग व पोस्टर

*घोसी/मऊ। नगर निकाय चुनाव को लेकर जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होते ही रविवार की रात्रि में ही नगर क्षेत्र घोसी में लगे सभी राजनीतिक दलों के बैनरों व पोस्टरों को अधिशासी अधिकारी संदीप सिंह और सीओ घोसी उमाशंकर उत्तम ने भारी पुलिस बल के साथ घूम घूम कर नगर पंचायत कर्मियों के साथ बैनर पोस्टर को हटवाना शुरू कर दिया। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा बैनर पोस्टर हटाने की होड़ में तमाम दुकानों के भी बैनर उखाड़ लिए गए।कुछ दुकानदार तो दुकान बंद कर चले गए थे, जिन्हें अपने बैनर गायब होने की जानकारी सुबह हुई। रात में जब कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध किया तो उन्हें प्रशासन के लोगों ने प्रशासनिक भभकी देते हुए बोलने नहीं दिया।नगर के चर्चित सागर आर्ट ने बताया कि उनके दुकान पर लगा बैनर जिसकी लागत 700 रुपये थे, प्रशासन के लोगों ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए उठा ले गए, जबकि नगर क्षेत्र के कई मुहल्लों में तमाम संभावित प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के बैनर पोस्टर आज भी बिजली के खम्भों पर लहरा रहे हैं। कुछ दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नगर पंचायत के कर्मियों ने कुछ भी बोलने पर जुर्माने की नोटिस भेजने की भी धमकी दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments