चिरैयाकोट (मऊ), मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अन्तर्गत सुरहुरपुर ग्राम में स्थित राजकुमारी विद्यावती शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों की योग्यता के आधार पर माँ भगवती एवं प्रभावती तिवारी योग्यता पुरस्कार पाकर विद्यार्थीगण चहक उठे। मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिर्जापुर वायुनन्दन मिश्र ने छात्रवृत्ति के रुप में चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।बताते चलें कि उक्त संस्थान में ह्यूस्टन अमेरिका में कार्यरत कैंसर वैज्ञानिक डॉ. सेन पाठक के सौजन्य से कक्षा 06 से 08 तक के चार-चार बच्चों को माँ भगवती छात्रवृत्ति योग्यता पुरस्कार से नवाजा जाता है। वहीं दिल्ली में कार्यरत आईएएस अधिकारी प्रवीण तिवारी के सौजन्य से कक्षा 09 से 12 तक के चार-चार विद्यार्थियों को प्रभावती तिवारी छात्रवृत्ति योग्यता पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसके तहत 06 से 12 तक कुल 28 बालक-बालिकाओं को छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त हुआ। वहीं प्राथमिक वर्ग में हर्षवर्धन पाठक, उच्च प्राथमिक में अंकिता यादव, माध्यमिक वर्ग में धर्मेश चौहान एवं सम्पूर्ण कालेज टॉपर के रूप में हर्षवर्धन पाठक को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।कालेज परिसर के विशाल सभा मंच की सभाध्यक्षता टाउन इंटर कालेज मुहम्मदाबाद गोहना के पूर्व प्रधानाचार्य हरिश्चन्द्र दूबे ने, मंच संचालन तारकेश्वर सिंह अज़ीत, स्वागत संभाषण महेन्द्र राय एडवोकेट तथा धन्यवा ज्ञापन प्रबंधक अशीत कुमार पाठक ने किया। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान सुरहुरपुर सुरेश पाठक, पूर्व प्रधान टीपक्काबाद अज़ीत तिवारी, शासकीय अधिवक्ता संजय तिवारी, जिला पंचायत सदस्य सुरहुरपुर रामदरश यादव, अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव, आशुतोष राय, विनय श्रीवास्तव, सुधाकर राय, धर्मदेव यादव, प्रमोद शुक्ल, नर्बदेश्वर दूबे, चंदन उपाध्याय, कुसुम राय आदि उपस्थित रहे।