हनुमान जन्मोत्सव पर जगह-जगह हुए भंडारे

Report -Madan Sarswat Mathura

मथुरा हनुमान जयंती के अवसर पर जनपद भर में स्थित हनुमान मंदिर में विविध का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसके चलते समूची कान्हा की नगरी श्री राम भक्तों के अनन्य भक्त की भक्ति में रंगी नजर आई और जय श्री राम और राम भक्तों के जयकारे दिन भर गूंजते रहे इस अवसर पर सभी हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा सुबह से प्रारंभ हुई कार्यक्रमों की श्रंखला देर शाम तक अनवरत रूप से चलती रही इस दौरान हनुमान मंदिरों पर पंचामृत अभिषेक फूल बंगला आदि कार्यक्रम होते रहे इसी क्रम में प्राचीन हनुमान घाटी वाले मंदिर में विराजमान श्री हनुमान जी महाराज के विग्रह का 101 किलो दूध 31 किलो दही 11 किलो गाय का घी 11 किलो शहद 21 किलो बूरा गंगाजल यमुना जल गुलाब जल आज से पंचामृत अभिषेक एवं घंटे घड़ियाल के मध्य महंत बलदेव शर्मा एवं लक्ष्मी नारायण शर्मा द्वारा किया गया नवीन वस्त्र पोशाक धारण कराई गई एवं 1100 लड्डुओं का प्रसाद एवं ठाकुर जी की आरती की गई पूरे मंदिर के प्रांगण में भव्य फूल बंगला सजाया गया शाय भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें कलाकारों द्वारा श्री हनुमान जी महाराज के भव्य भजन प्रस्तुत किए जाएंगे वहीं गणेशरा स्थित बालाजी मंदिर पर बालाजी महाराज का श्रृंगार किया गया और दुग्ध स्नान कराए गए पूजा अर्चना की गई एवं हवन का भी आयोजन किया गया उसके बाद भंडारे लगातार चलते रहे भक्तों ने भजनों का भी आनंद लिया

Latest Articles