मऊ news-एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाली सड़क जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील

रतनपुरा, मऊ। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के लखनऊ बलिया मार्ग पर गहनी मोड़ से लगभग एक दर्जन गांवों को एवं दो जनपदों को भी जोड़ने वाली सड़क मऊकुबेर, गहनी, गहना, औराई कला मार्ग मरम्मत के अभाव में टूटकर काफी जर्जर हो गया है सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है और गिट्टियां उभर आई हैं। जिसके कारण इस मार्ग पर जाने आने वाले राहगीर साइकिल सवार दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं जिससे लोगों में रोष है और मरम्मत की मांग किए हैं स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के गहनी मोड़ से मऊ कुबेर, गहनी, गहना, नेरूआडिह तथा बलिया जनपद के महाराजपुर, बाराडीह, सतहवा, औराई कला होते हुए बलिया जनपद के किडिहरापुर रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क मरम्मत के अभाव में टूटकर काफी जर्जर हो गई है। सड़क में गड्ढों में तब्दील हो गई है और गिट्टी उभर आई है दो जनपदों सहित रतनपुरा ब्लाक क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव और बलिया जनपद के आधा दर्जन गांव कुल मिलाकर एक दर्जन गांव के लोगों का रोजाना जिला मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं का विधालय आना जाना होता है रोजाना गड्ढे में गिर कर लोग चोटिल भी होते हैं क्षेत्र के राजेश कुमार यादव, बिरेंद्र कुमार, ब्रजराज यादव, संजय कुमार, अभिषेक मिश्रा, नरेंद्र सिंह लोहराई, चंद्रमा यादव, राजेश सिंह, प्रवीण कुमार यादव, राजन मिश्रा, हनी मिश्रा सिंपू, अंगद यादव आदि लोगों ने कहा कि जनहित में इस मार्ग का बनना अति आवश्यक है जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हैं लोगों ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश की सड़कों का कायाकल्प हो रहा है तो यह सड़क क्यों अछुती है, उपरोक्त लोगों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि गहनी मोड़ से मऊकुबेर, गहनी नेरूआडिह, गहना होते हुए बलिया जनपद के किडिहरापुर रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क की मरम्मत अति आवश्यक है बलिया जनपद में पढ़ने वाली लगभग 6 किलोमीटर सड़क अच्छी स्थिति में है मऊ जनपद में पढ़ने वाली लगभग 8 किलोमीटर की सड़क बद से बदतर स्थिति में है।

Latest Articles