निषाद राज की मनाई जयंती, निकाली गई झांकी

बेलौली सोनबरसा में निषाद राज की प्रतिमा पर लोगों ने किया माल्यार्पण

झांकियों पर लोगों ने कि पुष्पवर्षा

सूरजपुर (मऊ) मधुबन तहसील क्षेत्र के बेलौली सोनबरसा में निषाद राज जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण नमन किया। इस दौरान क्षेत्र में शोभायात्रा भी निकाली गई, लोगों ने सजी झांकियों पर पुष्पवर्षा किया। क्षेत्र के बेलौली सोनबरसा स्थित निषाद राज की प्रतिमा के पास विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं बेलौली सोनबरसा मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गौरीडीह, कोरौली होते हुए दोहरीघाट स्थित निषाद धर्मशाला पर जाकर समाप्त हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग भास्कर निषाद ने कहा कि राम सखा राजा निषाद राज के जीवन को पढ़ना चाहिए और अमल में लाना चाहिए। आगे कहा कि प्रतापी राजा तीर्थराज के पुत्र गुह्यराज निषाद थे, जो शृंगेरपुर के राजा थे। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। शृंगेरपुर को धाम घोषित कर 38 करोड़ रूपए खर्च कर श्रीराम और गुह्यराज निषाद का गले लगते हुए मूर्ति स्थापित किया गया और पर्यटन से जोड़ा गया। कार्यक्रम का संचलन राकेश निषाद, अध्यक्षता राजाराम निषाद ने किया। इस दौरान बब्लू निषाद, रविप्रकाश, बृजेश, रामजनम, राजवीर, हरिरामा, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Latest Articles