रतनपुरा मऊ । स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के विलासपुर विभौली ग्राम पंचायत के विलासपुर मौजे में बुधवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे अचानक आग लग गई। इस आगलगी में गांव के सात किसानों की लगभग दस बीघे से अधिक क्षेत्रफल में लगी गेहूं की पकी फसल जलकर नष्ट हो गई। किसानों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन मौके पर उसके कर्मचारी नहीं पहुंच सके, इसे लेकर ग्रामीणों में रोष दिखा। ग्रामीणों ने झाड़ियों, डंडों से पीट पीट कर जैसे तैसे आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि सिधौना बस्ती तक पहुंचते पहुंचते ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग बुझा लिया अन्यथा बस्ती के दर्जन भर से अधिक घर आग की चपेट में आ जाते। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। विलासपुर गांव के दक्षिणी छोर पर सीवान में अचानक आग लग गई। उस समय तेज पछुवा हवा चल रही थी। तेज हवा ने आग में घी का काम किया और देखते देखते ही आग विकराल हो उठी। आग की तेज और ऊंची लपटें देख ग्रामीणों के हौसले पस्त हो जा रहे थे। लेकिन विनाश लीला के साथ प्रति क्षण आगे बढ़ रही और दूर से देह को झुलसा दे रही आग पर काबू पाने के लिए विलासपुर,राघव मंदा, त्रिलोक मंदा, सेमराजपुर,विभौली, समनपुरा,देवलबीर और कहिनौरा गांवों के सैकड़ों ग्रामीण आनन फानन में जुट गए। ग्रामीण झाड़ियों, डंडों और अन्य उपलब्ध संसाधनों से आग पर काबू पाने के प्रयास में लग गए। लेकिन आग की भयावहता से आग पर काबू पाने का उनका प्रयास विफल होता जा रहा था। पास से गुजर रही नहर में पानी न होने से ग्रामीणों को और भी मुश्किल आ रही थी। अंततः लगभग तीन घंटे की मशक्क्त के बाद ग्रामीण आग पर काबू पाने में सफल हो पाए। उधर आग की विकरालता देखकर सिधौना बस्ती के लोगों ने अपने घरों से परिजनों को आनन फानन बाहर निकाला। इस आगलगी में विलासपुर गांव के संजय सिंह पुत्र स्व. नरेश का दो बीघा, चंदन पुत्र राजेंद्र सिंह का दो बीघा,अमरजीत यादव पुत्र स्व.श्रीराम का डेढ़ बीघा,हरेंद्र यादव पुत्र स्व.सुदामा यादव का डेढ़ बीघा,राम जन्म यादव पुत्र स्व. दूधनाथ का एक बीघा,राम बचन यादव पुत्र मिश्री यादव का 12 विस्वा, श्रीकिशुन यादव का12 विस्वा जई गोड 8 मंडा मुख्तार गोड 7मंडा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गया। गनीमत यह रही कि सीवान में कई किसानों ने अपनी फसल एक दो दिन पहले ही हार्वेस्टर से कटवा लिया था। वरना क्षति का आंकड़ा इससे काफी अधिक होता। ग्रामीणों ने आगलगी की सूचना राजस्व अधिकारियों को दी। एसडीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल मनीष श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर आगलगीसे हुई क्षति का आंकलन किया।