
रोशनी तिवारी
थाना सुजौली/बहराइच
पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच के द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा/नानपारा राहुल पांडे के निर्देशन में गठित टीम व प्रभारी निरीक्षक सुजौली जनपद बहराइच के नेतृत्व में दो अभियुक्त करन पुत्र चूलवा निवासी ग्राम विशुनापुर थाना सुजौली जनपद बहराइच श्रीराम पुत्र कल्लू निवासी उपरोक्त द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए पकड़े जाना तथा अभियुक्त गणों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व ₹350 माल फड़ व ₹390 जामा तलाशी के बरामद कर अभियुक्त गणों को लेकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजकुमार थाना सुजौली जनपद बहराइच मुख्य आरक्षी जनार्दन यादव,आरक्षी अकरम अंसारी, आरक्षित कुलदीप साहू, आरक्षी राजेश राणा शामिल है।