एक लाख नगदी सहित लाखों के आभूषण की चोरी*

रतनपुरा (मऊ) हलधरपुर थाना क्षेत्र के गांव मानिकपुर में सोमवार की रात्रि में घर के पिछवाड़े से चढ़ कर सीढ़ी के सहारे नीचे के कमरे में रखा बक्सा का ताला तोड कर एक लाख नकदी तथा घर में रखे लाखों रुपए का आभूषण चोर चुरा ले गए। मानिकपुर निवासी   रामशब्द चौहान पुत्र रामप्रसाद चौहान के घर में घर के पिछवाड़े से चढ़ कर चोर घर में उतरने की सीढ़ी से उतर कर नीचे उतरकर दो कमरों में रखा तीन बक्सों का ताला तोडकर उसमें रखा एक लाख रुपए नकदी तथा बेटी,बहु तथा सास का रखा आभूषणों में एक सोने का हार, चूड़ी चार,सोने की एक अंगूठी,मगटीका दो, मारवाड़ी नथुनी एक, चांदी का पैंजनी दो,सादी नथुनी एक, चांदी की पेटी एक, मंगलसूत्र एक,छोटी लाकिट सोने की तीन, चोर चुरा ले गए। रामशब्द चौहान की तवीयत लगभग एक सप्ताह से खराब चल रही है।वह फातिमा अस्पताल में भर्ती हैं।सारे परिजन अस्पताल में इलाज कराने के लिए मऊ में थे। घर पर सिर्फ़ सास,बहु वह भी बाहर बरामदे में एक ही साथ सोई हुई थी।घर पुरी तरह से खाली था। मंगलवार की सुबह जब सास बहू घर के अन्दर गयी तो यह देखकर छाती पिट पिट कर रोने लगी।शोर सुनकर गांव के आस पड़ोस के लोग मौके पर जूट गये। पुलिस को किसी ने सूचना दिया तो सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई।घर के बुजुर्ग रामप्रसाद चौहान ने बताया कि एक बर्ष पहले इसी तरह चोरी हुई थी जिसकी पुलिस आजतक पता नहीं लगा पाई।

Latest Articles