*रतनपुरा,मऊ । शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पियेगा वही दहाडेगा, यह कहना है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं लोकसभा प्रभारी राम अचल राजभर के जो मंगलवार को रतनपुरा बाजार में समाजवादी पार्टी की स्थानीय इकाई द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने स्वागत समारोह में उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि वो शिक्षित बने और शिक्षित बनकर समाज के निर्माण में अपना सकारात्मक योगदान दें । राम अचल राजभर ने केंद्र और प्रदेश सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इन दोनों सरकारों ने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया मात्र हसीन सपने दिखा रही है । सरकारी हसीन सपनों से विकास नहीं होगा, हसीन सपनों से जनता का कल्याण नहीं होगा जब तक जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर नहीं उतरेंगी उन्होंने सरकार की बुलडोजर नीति पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि देश संविधान से चलना चाहिए ना कि बुलडोजर से उन्होंने कहा कि दोनों ही सरकार ने जन भावना के विपरीत कार्य कर रही हैं कमरतोड़ महंगाई सुरसा की तरह मुंह बाई खड़ी है बेरोजगारी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है लेकिन मूल समस्याओं के समाधान के बजाय केंद्र प्रदेश की सरकारें धर्म के नाम पर लोगों को लड़ा कर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगी है उन्होंने जोर देकर कहा 2024 का आने वाला लोकसभा चुनाव परीक्षा की घड़ी है इस चुनाव में इन हसीन सपने दिखाने वाले लोगों को सत्ता से हटाकर समाजवादी सत्ता का निर्माण होना चाहिए इसके लिए जिला ब्लाक सेक्टर के कार्यकर्ताओं को अभी से लेकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को विजई बनाने के लिए जी जान से मेहनत करनी होगी उन्होंने कहा केंद्र सरकार से त्रस्त जनता समाजवादी पार्टी के तरफ आशा भरी नजरों से निहार रही है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने भी जनहित में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया पूर्व विधान परिषद सदस्य रामजतन राजभर , अल्ताफ अंसारी ,जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव, प्रधान देवेंद्र चौहान , शिव प्रताप यादव, रामाश्रय यादव, अशोक कुमार यादव काका, राजेश कुमार यादव, मनू पहलवान ने भी सम्बोधित किया इस अवसर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ता मौजूद रहे मंच पर राष्ट्रीय सचिव राम अचल राजभर का कार्यकर्ताओं ने जोरदार गगनभेदी नारों के साथ स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान मनु राजभर एवं संचालन विजय राजभर ने किया ।