शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 1 बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख

रतनपुरा,मऊ। शॉर्ट सर्किट से लगी आग से एक बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई मुबारकपुर ग्राम पंचायत निवासी जयप्रकाश यादव पुत्र गनेश यादव का भुडुसुरी ग्राम पंचायत में खेत है जहां उन्होंने खेत में गेहूं की फसल बोई थी फसल पूरी तरह पक कर तैयार हो गई थी मंगलवार को प्रात लगभग 10:00 बजे 11,000 बोल्ट के तार से निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल से आग की लपटें उठने लगी आग की लपटें उठती देख बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्र हो गए और ग्रामीणों ने दूरभाष से खेत के मालिक जयप्रकाश यादव को सूचित किया जयप्रकाश यादव भी तुरंत पहुंचे और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एन केन प्रकारेण आग पर काबू पाया भारी लागत और परिश्रम से तैयार गेहूं की फसल को राख में तब्दील देखकर जयप्रकाश यादव एवं उनके परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था स्थानीय लोगों ने पीड़ित जयप्रकाश यादव को प्रशासन द्वारा सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने की आवाज उठाई है ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके क्योंकि इस आगजनी से गरीबी में आटा गीला वाली कहावत चरितार्थ हो रही है ।

Latest Articles