*रतनपुरा मऊ । सामाजिक एवं गंवई पंचायतों में न्यायिक सिद्धांतों के प्रबल हिमायती तथा बेहतर पंचायती प्रबंधन में उल्लेखनीय योगदान एवं प्रभावशाली भूमिका का निर्वहन करने वाले युवा ग्राम प्रधान जय किशोर गुप्ता उर्फ टुनटुन को सम्मानित किया गया। यह सम्मान एक स्थानीय कन्वेंट स्कूल द्वारा प्रदान किया गया । ग्राम प्रधान जय किशोर गुप्ता उर्फ टुनटुन को उनके आवास पर पहुंचकर के उन्हें अंग वस्त्र तथा राम जानकी कुंज वन कुटीर का तैल चित्र प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमोद खरवार, गरिमा सिंह, उजाला गुप्ता, अमित मौर्य भी उपस्थित थे।