कुशीनगर से से अनिल राय की रिपोर्ट
एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 के द्वारा सत्र 2021-22 हेतु गोल्डन ब्लॉसम रिजॉर्ट, लखनऊ में रविवार को आयोजित वार्षिक अवार्ड वितरण समारोह (शिखर अवॉर्ड) में रोटरी कुशीनगर को सामाजिक कार्यों के लिए विभिन्न श्रेणियों में कुल 11 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
रोटरी कुशीनगर के सचिव वाहिद अली ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के द्वारा प्रत्येक वर्ष क्लबों के सामाजिक कार्यों के लिए रोटरी गवर्नर के द्वारा वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाता है। जिसमे रोटरी कुशीनगर के सामाजिक कार्यो को भी 11 विभिन्न श्रेणियों में मुख्य अतिथि रोटरी के सत्र 2021-22 के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता एवं रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर समर राज गर्ग के द्वारा अवार्ड दिया गया है। इस समारोह में सचिव वाहिद अली के अलावा उपाध्यक्ष विजय गुप्ता व साहिल अहमद, निदेशक दिनेश यादव, दुर्गेश चतुर्वेदी एवं शम्भू कुशवाहा ने कुशीनगर का प्रतिनिधित्व किया।
रोटरी कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अंजली खरवार, कोषाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव अरूण कुमार वर्मा, सह कोषाध्यक्ष डॉ सुनील सिंह, डॉ जे के पटेल, निदेशक राजीव जायसवाल लक्ष्य, निदेशक अंकित गर्ग, निदेशक अंकुर तुलस्यान, निदेशक शैलेंद्र त्रिपाठी सोनू, पौधरोपण संयोजक डॉ पवन खरवार, गौरव मद्धेशिया, डॉ नदीम वारसी, मो०किताबुद्दीन अंसारी, सदरे आलम, फैयाज खान, महेंद्र तिवारी मोनू, इम्तियाज आलम, गयासुद्दीन अली, विशाल शर्मा, डॉ मुकेश यादव, गोपी चंद कसौधन, राजीव गुप्ता, अश्वनी जायसवाल, हसमुद्दीन अंसारी, महीप राव, मोहम्मद अतहर खान, अमित श्रीवास्तव एवं अखिलेश शर्मा ने रोटरी कुशीनगर की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त किया है।